हाथ की लकीरो को तकदीर का आइना कहा जाता है क्योंकि इनमे हमारे भविष्य, भूत और वर्तमान से जुड़े कई राज छिपे होते है | हस्तरेखा शास्त्र में इसी बात का अध्ययन किया जाता है कि हथेली में मौजूद रेखाएं किस प्रकार किसी मनुष्य के राज उजागर कर देती है | हथेली में मौजूद ये रेखाएं ये भी बताती है कि हमारे साथ कब क्या होने वाला है | इन्ही रेखाओं में हमारे जीवन में धनप्राप्ति से जुड़ा राज भी छिपा होता है | आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने आये है, जिन लोगो की भी हथेली में इस प्रकार की रेखा होती है वह अपने जीवन में अपार धनलाभ जरूर पाते है, तो आइये जानते है, वे कौनसी रेखाएं है |
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी के दाहिने हाथ पर चंद्र के उभरे सितारे का निशान हो और अन्तःकरण रेखा शनि पर्वत पर आकर मिलती है तो ऐसे व्यक्ति अपने जीवन में आकस्मिक धनलाभ पाते है |
जिनके दाहिने हाथ में बुध पर्वत से निकलने वाली रेखा चंद्र पर्वत में जाकर मिलती है और साथ ही जीवन रेखा भी चंद्र पर्वत पर जाकर मिलती है तो ऐसे व्यक्ति अचानक भारी धनलाभ पाते है |
जिन लोगो की हथेली में भाग्यरेखा चंद्र पर्वत से निकलकर शनि पर्वत में पूरी तरह से विलीन हो जाती है | ऐसे लोगो को अल्पकालीन धनलाभ होता है |
जिन लोगो के दाहिने हाथ की दोहरी अंतःकरण रेखा और गौण रेखा बुध और शनि ग्रह से जुडी हुयी होती है ऐसे व्यक्तियों को भी अचानक धनलाभ होता है |
इन सबके अलावा यदि किसी की हथेली में आयुष्य रेखा वरुण ग्रह तक हो, चंद्र और वरुण ग्रह एक दूसरे से घुल मिल गए हो, अंतःकरण रेखा गुरु पर्वत तक ही हो और हथेली में शनि के उभरे भाग पर फूली पड़ गयी हो | ऐसे जातक कभी भी लोटरी, घुड़दौड़, रेस आदि से लाभ नहीं होता है, साथ ही ये लोग जीवनभर धन प्राप्ति हेतु परिश्रम करते रहते है |